देश के गौरव हैं अलबर्ट एक्का : विधायक

परमवीर चक्र विजेता की जयंती पर गुमला में भव्य प्रतिमा का हुआ अनावरण

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2025 9:29 PM

गुमला. गुमला जिले के वीर सपूत देश के गौरव 1971 भारत-पाक युद्ध के हीरो लांस नायक परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का की जयंती पर गुमला में अलबर्ट एक्का की नयी प्रतिमा का अनावरण शनिवार को किया गया. शहर के परमवीर अलबर्ट एक्का परिसर में जिला प्रशासन की पहल पर अधिष्ठापित अलबर्ट एक्का की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि गुमला विधायक भूषण तिर्की, उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित, एसपी हरीश बिन जमां, परमवीर अलबर्ट एक्का के पुत्र भिंसेंट एक्का समेत अन्य ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान भारतीय सेना के जवानों ने परेड के बाद सलामी दी गयी. परेड व सलामी में झारखंड पुलिस (गुमला) के जवान भी शामिल रहें. प्रतिमा अनावरण के बाद मुख्य अतिथियों, जिला प्रशासन के अधिकारी, परमवीर अलबर्ट एक्का के घर वालों, भारतीय सेना व झारखंड पुलिस के जवानों समेत गणमान्यों व आमजनों ने परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. सभी ने अलबर्ट एक्का के पराक्रम, शौर्य, साहस व बलिदान को याद किया. मौके पर विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि आज परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का का जन्मदिन है. आज के दिन जिला प्रशासन द्वारा गुमला मुख्यालय में अलबर्ट एक्का की आदमकद प्रतिमा लगाया जाना प्रशंसनीय है. विधायक ने कहा कि गुमला जिले की मिट्टी में जन्मे अलबर्ट एक्का देश के गौरव हैं. उन्होंने 1971 में भारत-पाक युद्ध में अपनी अदम्य साहस का परिचय दिया. उन्होंने अपनी जान दे दी, लेकिन भारत देश को झुकने नहीं दिया. उनके अदम्य साहस से मरणोपरांत उन्हें परमवीर चक्र की उपाधि मिली. वे हम सभी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. उनके बलिदान व शौर्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता. झारखंड सरकार के गुमला जिले के दो अधिकारी उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित व एसपी हरीश बिन जमां की पहल से यहां अलबर्ट एक्का की प्रतिमा लगा कर उन्हें सम्मान देने का काम किया गया है. विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार की ओर से परमवीर अलबर्ट एक्का के आश्रितों समेत जिले के अन्य वीर सैनिकों व उनके परिजनों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ दिया गया है. हमारा प्रयास है कि देश की सेवा में अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहे. कार्यक्रम में एसी शशिंद्र कुमार बड़ाइक, डीडीसी दिलेश्वर महतो, सदर एसडीओ राजीव नीरज, चैनपुर एसडीओ पूर्णिमा कुमारी, बसिया एसडीओ जयवंती देवगम, डीआरडीए निदेशक विद्या भूषण, डीडब्ल्यूओ आलोक रंजन, एलआरडीसी राजीव कुमार, एनडीसी ललन रजक, डीपीओ रमन कुमार, झामुमो के केंद्रीय सदस्य रंजीत सिंह सरदार, निवर्तमान उपाध्यक्ष नप सह जिलाध्यक्ष झामुमो अल्पसंख्यक मोहम्मद कलीम अख्तर उर्फ कल्लन, मोहम्मद साजिद, बीडीओ अशोक कुमार चोपड़ा, सीओ हरीश कुमार आदि शामिल थे.

पहले आदिवासी सैनिक हैं, जिन्हें परमवीर चक्र मिला. : उपायुक्त

उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने कहा कि देश में आज तक 21 वीर सैनिकों को परमवीर चक्र विजेता का सम्मान दिया गया है. उन 21 वीर सैनिकों में एक वीर सैनिक हमारे गुमला जिले के लांस नायक परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का भी हैं. अलबर्ट एक्का पहले आदिवासी सैनिक हैं, जिन्हें परमवीर चक्र विजेता का सम्मान मिला. हम उनकी वीरता को नमन करते हैं. पूर्व में उनकी मूर्ति काफी छोटी लगी थी. मूर्ति क्षतिग्रस्त भी हो जाती थी. परमवीर अलबर्ट एक्का को सम्मान देने और जिले के लोगों को उनसे प्रेरणा लेने के उद्देश्य से भव्य प्रतिमा लगायी गयी है. आज उनके जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा का अनावरण कर नागरिकों को सौंप दिया गया है.

पराक्रम, शौर्य, बलिदान व साहस का प्रतीक है प्रतिमा : एसपी

एसपी हरीश बिन जमां ने कहा कि आज का दिन काफी सुखद है. आज इस जिले के वीर पुत्र परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का की प्रतिमा का अनावरण किया गया है. जिला व राज्य शहीदों का सम्मान करना जानता है. एसपी ने कहा कि जिला प्रशासन शहीदों को सम्मान दे रहा है. परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का की यह प्रतिमा पराक्रम, शौर्य, बलिदान और साहस का प्रतीक है. अलबर्ट एक्का हमारे गौरव हैं. उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है. यह प्रतिमा लोगों को देशभक्ति व राष्ट्रसेवा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा.

लोगों को प्रेरित करती रहेगी पिता जी की प्रतिमा : भिंसेंट एक्का

परमवीर चक्र विजेता के पुत्र भिंसेंट एक्का ने जिला प्रशासन द्वारा अपने स्व पिता अलबर्ट एक्का की प्रतिमा लगाये जाने पर हर्ष जताया है. उन्होंने उपायुक्त व एसपी का आभार जताते हुए कहा कि पिता अलबर्ट एक्का आज भले ही हमारे बीच में नहीं हैं. लेकिन वे हमेशा याद आते हैं. आज जिला प्रशासन ने उनकी जयंती पर यहां नयी प्रतिमा लगायी है. यह प्रतिमा लोगों को देशभक्ति व राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी. उन्होंने कहा कि उनके पिता अमर हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है