सीएससी संचालक ने महिला किसान को साइबर ठगी से बचाया

सीएससी संचालक ने महिला किसान को साइबर ठगी से बचाया

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2025 9:32 PM

भरनो. सरकार साइबर ठगी रोकने को लेकर लाख प्रयास कर रही है. लेकिन लोग अब भी जागरूक नहीं हैं. ताजा मामला भरनो थाना अंतर्गत डुंबो खक्सीटोली निवासी किसान योगेंद्र उरांव की पत्नी सरिता उरांव की है. सरिता उरांव साइबर ठगी का शिकार होते-होते बच गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह सरिता के मोबाइल में फोन कर साइबर ठग ने खेती-किसानी करने के लिए सब्सिडी में ट्रैक्टर देने की बात कहते हुए सरिता देवी को विश्वास में ले लिया. ठग ने सरिता से कहा कि सरकार आपको खेती करने के लिए नयी ट्रैक्टर दे रही है. आप अपना आधार और पैन कार्ड भेज दो, फिर ठग ने सरिता को 37500 रुपये डालने के लिए कहा. इस पर सरिता ठग के झांसे में आकर भरनो कंचन प्रज्ञा में आकर अपने सास सुकी देवी के खाते से पैसे निकाल कर ठग के खाते में पैसे डालने ही वाली थी कि केंद्र के संचालक कंचन केशरी ने ठग के खाते की विस्तृत जांच-पड़ताल की, तो पता चला कि यह साइबर ठग गिरिडीह से साइबर ठगी कर रहा है. केंद्र संचालक कंचन केशरी ने सरिता को पैसे डालने से मना किया. ठगी से बचने के बाद भरनो थाना के थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने सरिता उरांव को 37500 रुपये सौंपे और अपने सामने ठग के नंबर को ब्लॉक कराया. थानेदार ने प्रखंड के जनता से अपील की कि कोई ट्रैक्टर, बोरिंग, सोलर प्लेट देने आदि का लालच देकर पैसे डलवाने की कोशिश कोई करता है, तो इसकी सूचना पुलिस या साइबर थाना 1930 में फोन कर के दें, ताकि कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है