रांची ने पलामू को 136 रनों से हराया
जेएससीए अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता
गुमला. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम गुमला में आयोजित अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को रांची ने एकतरफा मुकाबले में पलामू को 136 रनों से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाये, जिसमें अभिज्ञान सिंह ने 46, राजवीर सिंह ने 31 और रौनक कुमार सिंह ने नाबाद 20 रनों का योगदान दिया. पलामू की ओर से साश्वत व पार्थ ने तीन-तीन और सुमित सिंह ने दो विकेट झटके. जवाबी पारी खेलने उतरी पलामू अंडर-14 की पूरी टीम 21.2 ओवरो में 45 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. पलामू की ओर से हर्ष ने 13 और सुशांत ने 10 रनों का योगदान दिया. रांची को ओर से उत्सव ने चार और वीर सिंह राठौर ने दो विकेट झटके. रांची के उत्सव कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मौके पर जेएससीए द्वारा प्रतिनियुक्ति टीआरडीओ रोनित रॉय, अंपायर नीरज पाठक, अरविंद कुमार, स्कोरर शशिभूषण, जिला संघ के सचिव जीतेंद्र सिंह, मनोज चौधरी, अंकित विश्वकर्मा, ज्ञान प्रकाश, मधुसूदन उरांव, विनीत नाग, शशि कुमार, पंकज कुमार, सहित अन्य मौजूद थे. 28 दिसंबर को पलामू व जमशेदपुर के बीच मुकाबला होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
