गुमला में कानून व्यवस्था सख्त, थानेदारों को दिया गया ये निर्देश, दारू, कोरेक्स और गांजा के धंधेबाज टारगेट में

उन लोगों का पता कर कार्रवाई करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया. इस कार्य के लिए सहयोग के लिए थाना स्तर से जन सहयोग समिति का गठन थाना प्रभारी को करने के लिए कहा गया. बैठक में एएसपी बीके मिश्रा, बसिया एसडीपीओ, चैनपुर एसडीपीओ, गुमला एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर सहित सभी थाना के थानेदार व इंस्पेक्टर उपस्थित थे. बैठक के अंत में पुलिसकर्मियों की समस्याओं से एसपी अवगत हुए.

By Prabhat Khabar | March 13, 2021 1:25 PM

Jharkhand News, Gumla News गुमला : गुमला के पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन की अध्यक्षता में पुलिस केंद्र गुमला में अपराध गोष्ठी हुई. होली पर्व पर विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश सभी थानेदारों को दिया गया. साथ ही कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए होली पर्व मनाने के लिए कहा गया. अवैध रूप से दारू, कोरेक्स, गांजा इत्यादि मादक पदार्थों की बिक्री करनेवाले एवं तस्करी करनेवालों के अड्डों एवं किन लोगों के द्वारा ये धंधा किया जाता है.

उन लोगों का पता कर कार्रवाई करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया. इस कार्य के लिए सहयोग के लिए थाना स्तर से जन सहयोग समिति का गठन थाना प्रभारी को करने के लिए कहा गया. बैठक में एएसपी बीके मिश्रा, बसिया एसडीपीओ, चैनपुर एसडीपीओ, गुमला एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर सहित सभी थाना के थानेदार व इंस्पेक्टर उपस्थित थे. बैठक के अंत में पुलिसकर्मियों की समस्याओं से एसपी अवगत हुए.

बैठक में दिये गये दिशा निर्देश

  • सभी दागियों और आपराधिक छवि वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने के लिए थाना प्रभारियों को कहा गया है.

  • बैंक में आने वाले व्यक्तियों की आईडी की पहचान की जायेगी. सीसीटीवी फुटेज व अलार्म की जांच करनी है.

  • थाना क्षेत्र में जितने भी एटीएम है. उनकी सुरक्षा की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया. ताकि सुरक्षा दी जा सके.

  • गुमला जेल से छूटे अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा गया. जिससे अपराधी कोई क्राइम न कर सके.

  • महत्वपूर्ण कांडों में त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण कांडों का स्पीडी ट्रायल कराने का निर्देश दिया गया.

  • जिले के सभी थाना प्रभारियों को तीन साल से अधिक पुराने कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश दिया गया.

  • उग्रवादी, नक्सली, अपराधियों के समर्थक व सहयोगी की सूची बनाकर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

  • गुमला जिले में महिलाओं के प्रति होनेवाले अपराध के प्रति संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई करना है.

  • सभी थानों से पांच कुख्यात अपराधियों की सूची प्राप्त की गयी. जिनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

  • सभी थाना प्रभारी द्वारा नियमित रूप से गांव में जाकर पुलिस पब्लिक बैठक करना है. ताकि विश्वास बढ़ सके.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version