बॉक्स ::::: दिनेश 90 हजार रुपये का कर्जदार है
गुमला. सिसई विस सीट के भाजपा प्रत्याशी दिनेश उरांव के पास चल-अचल संपत्ति 44 लाख 30 हजार 531 रुपये है. इसमें नकद एक लाख 50 हजार रुपये है. पत्नी के पास दो लाख 78 हजार 546 रुपये है. श्री उरांव 90 हजार 626 रुपये का कर्जदार है. उसने बैंक से लोन ले रखा है. वह […]
गुमला. सिसई विस सीट के भाजपा प्रत्याशी दिनेश उरांव के पास चल-अचल संपत्ति 44 लाख 30 हजार 531 रुपये है. इसमें नकद एक लाख 50 हजार रुपये है. पत्नी के पास दो लाख 78 हजार 546 रुपये है. श्री उरांव 90 हजार 626 रुपये का कर्जदार है. उसने बैंक से लोन ले रखा है. वह रांची विवि से स्नातकोत्तर किया है. उसके खिलाफ चार मामले दर्ज है. किरण ने दो लाख रुपये लोन ली है सिसई विस की झापा प्रत्याशी किरण माला बाड़ा के पास चल अचल संपत्ति 16 लाख 23 हजार 88 रुपये है. इसमें उसके पास नकद 45 हजार रुपये है. वह तलाकशुदा है. तीन लाख रुपये का घर व जमीन है. उसने यूको बैंक सिसई से दो लाख रुपये का लोन ली है. वह सिसई प्रखंड के बीएनजे कॉलेज से स्नातक की है. उसके ऊपर न्यायालय में एक भी मामला दर्ज नहीं है.शशिकांत के पास 77.86 लाख रुपये हैसिसई विस के निर्दलीय प्रत्याशी शशिकांत भगत के पास चल अचल संपत्ति 77 लाख 86 हजार 845 रुपये है. इसमें उसके पास नकद एक लाख 50 हजार रुपये है. उसने मारवाड़ी कॉलेज से बीकॉम किया है. उसके खिलाफ न्यायालय में एक भी मामला दर्ज नहीं है.
