शहीद अलबर्ट एक्का की प्रतिमा स्थापित, अनावरण आज

पीएइ स्टेडियम के प्रवेश द्वार के समीप पुरानी प्रतिमा को हटा स्थापित की गयी है नयी प्रतिमा

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2025 8:53 PM

गुमला. पूर्वोत्तर भारत के एकमात्र परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का की नयी प्रतिमा पीएइ स्टेडियम के प्रवेश द्वार के समीप स्थापित हो गयी है. इसका अनावरण 27 दिसंबर को है. अलबर्ट एक्का का जन्मदिवस आज है. 27 दिसंबर 1942 ईस्वी को अलबर्ट एक्का का जन्म गुमला जिले के जारी गांव में हुआ था. जन्मदिवस को देखते हुए प्रशासन ने शहीद की प्रतिमा स्थापित कर अनावरण करने की तिथि 27 दिसंबर रखी है. अलबर्ट एक्का तीन दिसंबर 1971 के भारत पाक युद्ध में दुश्मनों के बंकरों को ध्वस्त करते हुए शहीद हुए थे. बता दें कि गुमला शहर के पीएइ स्टेडियम के प्रवेश द्वार में शहीद अलबर्ट एक्का की प्रतिमा 20 साल पहले लगी थी. परंतु यह प्रतिमा जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गयी थी. हर साल प्रतिमा की मरम्मत होती थी. इसलिए प्रशासन ने शहीद की पुरानी प्रतिमा को हटाकर नयी प्रतिमा स्थापित करायी है.

आठ लाख रुपये से बनी है प्रतिमा : शहीद अलबर्ट एक्का की प्रतिमा आठ लाख रुपये की लागत से बनी है. जहां प्रतिमा लग रही है, वहां का सुंदरीकरण हुआ है. साथ ही अभी जहां फल दुकान लगती है, वहां भी सुंदर सजावट होगी. प्रतिमा स्थल के ठीक सामने बड़े अक्षरों में परमवीर अलबर्ट एक्का लिखा जायेगा, जिससे प्रतिमा के साथ वहां आसपास की सुंदरता बढ़ेगी. जिस ऊंचाई पर शहीद की प्रतिमा है, वहां सीढ़ी पर एक डिजाइन ग्रामीण परिवेश यानि झोपड़ी घर का दिया गया है. शहीद की नयी प्रतिमा काफी सुंदर लग रही है.

भूतपूर्व सैनिकों ने भी रखी थी मांग

प्रशासन के अनुसार परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का की प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने की सूचना भूतपूर्व सैनिकों द्वारा जिला प्रशासन को दी थी. भूतपूर्व सैनिकों ने बताया था कि प्रतिमा का हाथ समेत कुछ अन्य भाग टूट कर क्षतिग्रस्त हो रहा है. इस पर जिला प्रशासन द्वारा समुचित संज्ञान लेते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही शुरू की गयी. भूतपूर्व सैनिकों द्वारा प्रतिमा को नये सिरे से स्थापित करने तथा प्रतिमा की ऊंचाई बढ़ाने का अनुरोध भी गुमला प्रशासन को प्राप्त हुआ था. उक्त अनुरोध पर प्रशासन द्वारा अनुमोदन प्रदान करते हुए नयी प्रतिमा स्थापित की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है