बसिया में चीक बड़ाइक के गठन पर चर्चा

बसिया में चीक बड़ाइक के गठन पर चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2025 8:57 PM

बसिया. झारखंड चीक बड़ाइक बसिया समिति की बैठक रेफरल अस्पताल के समीप किसान भवन में हुई. अध्यक्षता गोपाल बड़ाइक ने की. बैठक में वनभोज व समिति के गठन व चुनाव के संबंध पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि बसिया प्रखंड समिति का चुनाव दो वर्षों से नहीं हुआ है. निर्णय लिया गया कि फरवरी माह में होने वाले हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा के बाद मार्च माह के प्रथम सप्ताह में वनभोज व प्रखंड समिति का चुनाव किया जायेगा. संरक्षक सह पूर्व अध्यक्ष पीसी बड़ाइक ने कहा कि बिना एकता के सफलता प्राप्त नहीं की जा सकती है. संगठन में एकजुट होना जरूरी है. आप सभी संगठित रहें और सफल बनें. प्रखंड समिति के सीताराम ने सुझाव दिया कि मार्च महीना में ही संगठन का चुनाव किया जायेगा, जिस पर सहमति बनी. अनुशंसा समिति के अध्यक्ष शशिकांत भगत ने कहा कि जल्द आगामी बैठक कर समाज के लोगों को मार्च माह में होने वाले वनभोज और संगठन के पुनर्गठन पर बैठक कर बसिया प्रखंड के सभी चीक बड़ाइक समुदाय के लोगों को निर्धारित तिथि को किया जायेगा. मौके पर शंकर बड़ाइक, लालू बड़ाइक, छोटू बड़ाइक, आनंद बड़ाइक, अनुप, दिनेश, पिंटू, राजेश, समरू बड़ाइक, राजेंद्र बड़ाइक, अमृता देवी, अनीता देवी, जीतू बड़ाइक, पूरन बड़ाइक, सुरेश बड़ाइक, सोनी विमल बड़ाइक, देवेंद्र बड़ाइक, करमचंद बड़ाइक, बीरबल जगन बड़ाइक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है