खेल से होता है शारीरिक व मानसिक विकास : बीडीओ
खेल से होता है शारीरिक व मानसिक विकास : बीडीओ
By Prabhat Khabar News Desk |
December 26, 2025 9:00 PM
...
घाघरा. भास्कर एजुकेशनल एकेडमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई. इसका शुभारंभ बीडीओ दिनेश कुमार, दिशा समिति के सदस्य अनिरुद्ध चौबे व विद्यालय के निदेशक नितेश रंजन भास्कर समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों के बीच दौड़, रिले रेस, बैलून रेस, बिस्किट रेस, हाई जंप, लांग जंप, खोखो, कबड्डी समेत कई रोमांचक खेल आयोजित किया गया. प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा बेटी अभिशाप नहीं, आज के समय में बेटी भी किसी से कम नहीं विषय पर प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत किया गया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है. खेल से अनुशासन, टीम भावना व नेतृत्व क्षमता का विकास होता है. पढ़ाई के साथ खेल में भी आगे बढ़ना आज के समय की जरूरत है. अनिरुद्ध चौबे ने कहा विद्यालयों में इस तरह के खेलकूद कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाता हैं. मौके पर मनोज साहू, अजय राम, संजय साहू, प्रकाश पांडेय, संगम भारती, शशि भूषण गोस्वामी, सोनी कुमारी, निशा कुमारी, नीरा कुमारी, मेघा कुमारी, स्मृति कुमारी, नूतन सिंह, किरण कुमारी, संध्या कच्छप, कविता पांडेय, प्रियंका सिंह, ज्योति देवी, सुषमा किंडो, सुभद्रा देवी, जूही कुमारी, लीना कुमारी, अनामिका कुमारी, सरोज कुमारी, पूजा कुमारी, चंद्र सिंह, प्रमोद उरांव, आकाशी तम्रकार, आभा सिंह, शीतल कुमारी, पिंकी देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है