रसोइयों ने दी आंदोलन करने की चेतावनी

रसोइयों ने दी आंदोलन करने की चेतावनी

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2025 8:58 PM

गुमला. झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया-संयोजिका अध्यक्ष संघ गुमला की बैठक इंडोर स्टेडियम गुमला में जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष देवकी देवी की अध्यक्षता में हुई. संचालन जिला कोषाध्यक्ष हीरा देवी ने की. बैठक में प्रदेश कमेटी के फैसले को जिला से लेकर प्रखंड स्कूल तक लागू करने को लेकर वार्ता में बुलाने की बात कही है. देवकी देवी ने कहा है कि वार्ता में हमारी मांग नहीं मानी जाती है, तो पूरे झारखंड के विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद करेंगे, जिसकी तैयारी को लेकर जिला कमेटी की बैठक हुई. हमारी मांग है हम रसोइयों को न्यूनतम वेतन दिया जाये, स्थायी नियमावली बनाया जाये, जब तक नियमावली नहीं बनायी जाती है, तब तक 60 साल उम्र की बाध्यता समाप्त करे अथवा उसके घर के किसी सदस्य को ही काम में रखा जाये. संयोजिका अध्यक्ष को भी रसोइया की तरह मानदेय से जोड़ा जाये. सभी रसोइया संयोजिका पेंशन स्कीम से जुड़वाया जाये. एपीएफ से जोड़ कर पीएफ काटा जाये व ग्रेच्युटी लागू किया जाये. मौके पर गुमला प्रखंड अध्यक्ष शोभा देवी, सचिव बिनायकी देवी, भरनो प्रखंड अध्यक्ष रोकशाना बेगम, रायडीह प्रखंड कोषाध्यक्ष सीमा देवी, जारी प्रखंड अध्यक्ष आसिमा एक्का, गुमला प्रखंड कोषाध्यक्ष सरस्वती देवी आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है