24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आज से

24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आज से

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2025 9:05 PM

गुमला. शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ गुमला में अखंड विश्व शांति, राष्ट्र में भाईचारगी, स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण व नारी शक्ति के उत्थान, नारीयस्य यत्र पूज्यंते तत्र रमंते देवता के उद्देश्य को लेकर नारी सशक्तीकरण 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक किया गया है. भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ 551 कलशयात्रा के साथ होगी. भव्य कलश यात्रा से गायत्री महायज्ञ को शुरू करने की पूरी तैयारी हो गयी है. बडाइक मुहल्ला स्थित गायत्री शक्तिपीठ गुमला से सुबह 9.30 बजे से कलश यात्रा शुरू होगी, जो कि गायत्री मंदिर से श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर होते हुए वन तालाब तक जायेगी, जहां वरुण देव की पूजा करते हुए जल उठाव किया जायेगा. इसके बाद पटेल चौक, मेन रोड, टावर चौक, सिसई रोड, घाटो बगीचा होते हुए पालकोट रोड पेट्रोल पंप से डीएसपी रोड होते हुए गायत्री मंदिर तक आकर यह कलश यात्रा संपन्न होगी. कलश यात्रा के बाद आरती की जायेगी व महाप्रसाद का वितरण होगा. संध्याकालीन कार्यक्रम में शाम छह बजे से यज्ञ मंडप का उद्घाटन व कार्यक्रम का शुभारंभ संगीत व प्रवचन के माध्यम से किया जायेगा. कलश यात्रा से प्रारंभ करते हुए इस भव्य 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम का निष्पादन शांतिकुंज हरिद्वार से आये हुए टोली द्वारा कराया जायेगा. मीडिया प्रभारी सुनील कुमार दास ने कहा है कि जन-जन को हृदयंगम कराने के लिए संपन्न होने जा रहे नारी सशक्तिकरण 24 कुंडीय राष्ट्र, समृद्धि, गायत्री महायज्ञ, विविध संस्कार एवं दीप महायज्ञ के दैवीय आयोजन में सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है