जिले में साल 2025 में हुए कई विकास के कार्य : डीसी

जिले में साल 2025 में हुए कई विकास के कार्य : डीसी

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2025 8:54 PM

गुमला. पिछले छह महीनों में गुमला जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली में निरंतरता, संवेदनशीलता व परिणामोन्मुखता देखने को मिली है. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के नेतृत्व में प्रशासन का फोकस योजनाओं के वास्तविक क्रियान्वयन, सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक सरकारी सेवाओं की पहुंच व आम नागरिक की रोजमर्रा की समस्याओं के समाधान पर रहा है. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सुरक्षा, आंगनबाड़ी, यातायात, जन शिकायत निवारण व आजीविका जैसे क्षेत्रों में किये गये कार्यों ने जिले की प्रशासनिक प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया है. प्रोजेक्ट द्वार के माध्यम से पाट व सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवासरत नागरिकों तक सरकारी योजनाओं को उनके द्वार तक पहुंचाने का प्रयास किया गया. इस पहल के अंतर्गत उपायुक्त द्वारा स्वयं कई गांवों का भ्रमण किया गया, जिसमें कुछ क्षेत्रों में पैदल जाकर ग्रामीणों से संवाद भी किया गया. विशेष शिविरों के आयोजन के माध्यम से आयुष्मान कार्ड, पेंशन, राशन, स्वास्थ्य एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं से नागरिकों को जोड़ा गया. ऐसे क्षेत्रों में रहने वाले लोग जो भौगोलिक कारणों से प्रखंड या जिला मुख्यालय तक नहीं पहुंच पाते थे, उन्हें गांव स्तर पर ही सेवाएं उपलब्ध करायी गयी, जिससे बड़ी संख्या में नागरिक लाभान्वित हुए. उपायुक्त की पहल पर पाट क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था को मजबूती प्रदान की गयी. दुर्गम पाट क्षेत्रों में नियमित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 58 चिह्नित पाट क्षेत्रों में एएनएम की तैनाती की गयी है, जो पाट क्षेत्रों में तिथि अनुसार जाकर गांव के लोगों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया करा रहे हैं, ताकि ग्रामीणों को समय पर प्राथमिक उपचार मिल सके. विद्यालयों में शिक्षा स्तर को बेहतर करने व आगामी बोर्ड परीक्षा में बच्चों के परिणामों को बेहतर करने के उद्देश्य से बोर्ड एग्जाम विजय अभियान के माध्यम से जिले के वरीय अधिकारियों को नियमित विद्यालय भ्रमण किये जा रहे हैं. बच्चों के शिक्षा को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए जिले के सभी प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों में स्वास्थ्य जांच की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है