अपराधियों ने रात्रि प्रहरी के घर में लगायी आग

जारी. प्रखंड के सिकरी ग्राम के शक्तिहारीनटांड़ में बन रहे मदर्स प्राइड गुरुकु ल विद्यालय के समीप रात्रि प्रहरी के आवास में अज्ञात अपराधियों ने आग लगा दी. आग से घर में रखे कपड़े व घरेलू उपयोगी वस्तुएं जल कर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार रात्रि प्रहरी विप्ता खेरवार अपने परिवार के साथ अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 5:47 PM

जारी. प्रखंड के सिकरी ग्राम के शक्तिहारीनटांड़ में बन रहे मदर्स प्राइड गुरुकु ल विद्यालय के समीप रात्रि प्रहरी के आवास में अज्ञात अपराधियों ने आग लगा दी. आग से घर में रखे कपड़े व घरेलू उपयोगी वस्तुएं जल कर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार रात्रि प्रहरी विप्ता खेरवार अपने परिवार के साथ अपने घर सिकरी गया हुआ था. खेरवार ने बताया कि आगजनी से लगभग पचास हजार के सामान व घरेलू उपयोग की वस्तुएं जल गयी है. समाचार लिखे जाने तक आगजनी की घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी.