जिले में अलग-अलग हादसों में तीन की मौत, तीन घायल

जिले में अलग-अलग हादसों में तीन की मौत, तीन घायल

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2026 10:15 PM

गुमला. गुमला में तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी. रायडीह में एक व सिसई में अलग-अलग स्थानों पर दो हादसे हुए. पहली घटना में रायडीह प्रखंड के सुरसांग थाना के कुकुडुबा मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक के चाचा ने बताया कि 14 जनवरी की शाम लगभग सात बजे उसका भतीजा मनसित खड़िया (20 वर्ष) अपने दोस्त प्रफुल किंडो व पास्कल किंडो के साथ स्कूटी से पावरपानी जा रहा था. इस दौरान सुदबांग थाना अंतर्गत कुकुडुबा मोड़ के पास अज्ञात वाहन चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजन मौके पर पहुंच व घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला लाये. अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मनसित खड़िया को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है. परिजनों का आरोप है कि अज्ञात वाहन चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ. दूसरी घटना सिसई प्रखंड के बाइपास में पंडरिया गांव के समीप हुई, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. शव को रेफरल अस्पताल सिसई में रखा गया है. पुलिस पहचान कराने में जुटी हुई है. तीसरी घटना सिसई प्रखंड के पुसो थाना क्षेत्र के महादेव डीपा के समीप हुई. सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में बाइक की टक्कर हो जाने से लरंगो गांव निवासी रंथु मुंडा के पुत्र बिलेंद्र मुंडा (19) व विष्णु बड़ाइक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुसो पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सिसई अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद बिलेंद्र मुंडा को मृत घोषित कर दिया, जबकि विष्णु बड़ाइक का इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है