पार्क की दीवारों को अपनी पेंटिंग से सुंदर बना रही दो छात्राएं
पार्क की दीवारों को अपनी पेंटिंग से सुंदर बना रही दो छात्राएं
गुमला. वन विभाग गुमला के प्रयास से बनाया गया जैव विविधता पार्क अपनी सुंदरता से गुमला व आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आकर्षित कर रहा है. पार्क के सामने बना हुआ गोलंबर पार्क अपनी सुर्खियां बटोर रही है. गोलंबर को खूबसूरत बनाने में गुमला जिले की दो आदिवासी बेटियां दिन के दोपहरी में छाता लगा कर अपने पेंटिंग कलम के हुनर से इसे और भी मनमोहन बना रहीं हैं. यह दोनों बेटियां आकांक्षा कुजूर ऑक्सफोर्ड स्कूल की आठवीं की छात्रा है. धूप से बचने के लिए प्रिया टोप्पो जो केओ. कॉलेज से वर्तमान सत्र में ही एमए पास की है. सतत प्रयासरत रहती है और हाथ में विविध रंग की कटोरिया ट्रे में रख कर हुनर को निहारते रहती है, जो पार्क आने वाले आगंतुक की नजर अपनी ओर प्यार से खींच लेती है. गोलंबर में पेंटिंग का लगभग काम पूरा हो चुका है. प्रयास मंच के अध्यक्ष संतोष झा ने कहा कि गुमला का सौभाग्य है कि वर्तमान समय में लगभग सभी पदाधिकारी उम्दा व्यक्तित्व के हैं. इसमें डीएफओ बेलाल अहमद का विनम्र व्यक्तित्व व कार्यशैली की प्रशंसा लगभग सभी लोग करते हैं, जो उन्हें जानते हैं. उनसे अपेक्षाएं भी बढ़ जाती हैं. उनसे हमारा मंच आग्रह करता है कि इन दोनों बेटियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर इसके कला कौशल को और अधिक निखारने के लिए जो भी प्रशासनिक मदद की जा सकती है करें. यह बेटियां हमारे आपके घरों से ही निकली हैं और उनके हित के लिए भी हमलोगों की ही जिम्मेदारी है. जब प्रशासनिक महकमा उदार और जिम्मेदार हो, तो अपेक्षाएं बढ़ जाती हैं. अत: इन अपेक्षाओं को प्रशासन पूरा करेगी, ऐसी उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
