नाबालिग ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

नाबालिग ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2026 9:59 PM

घाघरा.

थाना क्षेत्र के ईचा नवाटोली निवासी 15 वर्षीय नाबालिग अरविंद उरांव ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम सभी खाना-पीना खाकर अपने-अपने रूम में सोने चले गये. अरविंद भी अपने कमरे में सोने चला गया. गुरुवार की सुबह देखा तो अरविंद के घर का दरवाजा खुला है. उसके रूम के अंदर जाकर देखा, तो छत में साड़ी के सहारे फांसी पर अरविंद लटका हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

सड़क हादसे में एक घायल

रायडीह. पतराटोली के समीप मांझाटोली से आ रहे है बाइक सवार ने रोड पार कर रहे 46 वर्षीय देवाशीष टोप्पो को टक्कर मार दी. घटना से देवाशीष का दायां पैर टूट गया है. स्थानीय लोगों की मदद से टक्कर मारने वाला बाइक सवार उसे उठा कर रायडीह उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से गुमला रेफर कर दिया गया. देवाशीष एक शादी समारोह से लौट रहा था.

युवती ने आत्महत्या करने का किया प्रयास

चैनपुर. थाना अंतर्गत 18 वर्षीय युवती ने चूहा मारने की दवा का सेवन कर आत्महत्या करने की कोशिश की. युवती के कीटनाशक का सेवन करने के बाद एक युवक द्वारा सदर अस्पताल में लाया गया. युवती को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद युवक फरार हो गया. जानकारी के अनुसार युवती गुमला सदर में भाड़े के घर में रहती थी और युवक से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. घर वाले किसी दूसरे से शादी की बात चला रहे थे. इस कारण चूहे मारने की दवा का सेवन कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है