भारत मंडपम में गूंजी गुमला की बेटी की आवाज
शुभांगी क्षितिजा सौरव ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव का किया संचालन
गुमला. झारखंड के गुमला शहर स्थित पंडित मोहल्ला निवासी सुदेश सौरव व सुषमा सिंह की बेटी शुभांगी क्षितिजा सौरव ने अपनी प्रतिभा, वाणी और आत्मविश्वास से एक बार फिर राष्ट्रीय फलक पर इतिहास रच दिया है. भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में उन्हें मुख्य उद्घोषिका के रूप में आमंत्रित किया गया. यह भव्य और ऐतिहासिक आयोजन नयी दिल्ली के प्रतिष्ठित भारत मंडपम में संपन्न हुआ. राष्ट्रीय समारोह की शोभा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति से और भी बढ़ गयी, जिनका मंच से संचालन करने का विशिष्ट और दुर्लभ गौरव शुभांगी क्षितिजा सौरव को प्राप्त हुआ. उनके ओजस्वी स्वर, सशक्त अभिव्यक्ति, अद्वितीय मंच-नियंत्रण और प्रभावशाली व्यक्तित्व ने संपूर्ण सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के दौरान उनकी एंकरिंग की हर स्तर पर मुक्तकंठ से प्रशंसा की गयी. शुभांगी क्षितिजा सौरव का राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रथम दायित्व नहीं है. वे पूर्व में प्रधानमंत्री प्रेजेंटर के रूप में भी अपनी विशिष्ट भूमिका निभा चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय युवा महोत्सव में स्वर्ण पदक प्राप्त कर देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. उनकी उपलब्धियों की श्रृंखला यहीं नहीं थमती. इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित एट होम रिसेप्शन में भी आमंत्रित किया गया था. उनकी असाधारण एंकरिंग क्षमता, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति समर्पण को देखते हुए प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री द्वारा उन्हें विशेष रूप से प्रशंसित एवं सम्मानित किया गया. शुभांगी अभी दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
