दुकान के शटर का ताला तोड़ मोबाइल की चोरी
दुकान के शटर का ताला तोड़ मोबाइल की चोरी
बिशुनपुर. थाना क्षेत्र के बनारी फॉरेस्ट चेकनाका के समीप स्थित अंश मोबाइल सेंटर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़ कर दुकान से कीमती मोबाइल व सामानों की चोरी की. इसके बाद दुकान के सामने ही एक होटल का ताला तोड़ कर होटल में रखे अंडे व अन्य खाद्य सामग्रियों को निकाला और दुकान के पीछे पकाया. पकाने के बाद खाया और वहां से चलते बने. चोरी की इस घटना से दुकान संचालक रोहित कुमार गुप्ता को नुकसान हुआ है. घटना के बाद बनारी व बिशुनपुर के व्यापारियों में सनसनी फैल गयी है. लोग यह सोच कर हैरान हैं कि ताले-शटर और मजबूत दरवाजे भी अब चोरों को नहीं रोक पा रहे. इधर दुकान संचालक रोहित कुमार ने बताया कि यह चोरी पहली बार नहीं है. मेरे दुकान में यह चौथी बार चोरी की घटना हुई है. घटना की सूचना मिलते थाना प्रभारी अर्जुन यादव व प्रखंड उप प्रमुख चंदन सिंह मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने दुकान का जायजा लिया. दुकान संचालक की शिकायत पर पुलिस चोरों की गिरफ्तार करने में जुट गयी है.
रक्तदान कर की मरीज की मदद
गुमला. गुमला के तिर्रा निवासी अनूप कुमार ने आपातकाल में गुमला सदर अस्पताल में ओ पॉजिटिव रक्तदान कर मरीज की मदद की. अनूप ने बताया कि जैसे उसे पता चला कि गुमला सदर अस्पताल में इलाजरत एक मरीज को खून की जरूरत है. वे सदर अस्पताल गुमला के ब्लड सेंटर पहुंचकर मरीज की जान बचाने के लिए रक्तदान किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
