श्रीमद्भागवत कथा 21 से 28 जनवरी तक

श्री नारायणी श्याम मंडल की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2026 10:14 PM

गुमला. शहर के मुरली बगीचा स्थित श्री नारायणी श्याम मंडल की बैठक हुई. इसमें श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सह 28वां श्री श्याम महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. 21 जनवरी से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा से होगी. बड़ाइक मोहल्ला स्थित श्री गायत्री मंदिर से कलशयात्रा शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मुरली बगीचा स्थित श्री नारायणी श्याम मंदिर तक आयेगी. समिति के लोगों ने कहा है कि कलश उठाने के इच्छुक भक्त अपना नाम मंदिर में लिखवा कर टोकन प्राप्त कर सकते हैं. श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में व्यास पीठ के आचार्य श्री करुणा शंकर त्रिवेदी वृंदावन धाम से गुमला आयेंगे. सात दिनों की इस कथा के बाद 28 जनवरी की सुबह हवन पूर्णाहुति होगी और उसी दिन शाम पांच बजे से 28वें श्री श्याम महोत्सव का आयोजन है, जिसमें 56 भोग, अलौकिक शृंगार, अखंड ज्योत होगी. भजन प्रवाहक के रूप में सौरभ शर्मा जयपुर, प्रीति शर्मा संबलपुर, पोद्दार म्यूजिकल ग्रुप कोलकाता से गुमला आ रहे हैं. साथ ही रांची से श्री श्याम मंडल के प्रेमीजन, पत्थलगांव जशपुर, सिमडेगा, जलडेगा, लचरागढ़ से श्री श्याम मंडलियों को भी आमंत्रित किया गया है. बैठक में आदित्य नारसरिया, डॉ शंकर लाल जाजोदिया, प्रमोद गाड़ोदिया, पवन गाड़ोदिया, दिनेश गाड़ोदिया, भीम अग्रवाल, मुरली खंडेलवाल, किशोर गाड़ोदिया, पवन उदयपुरिया, दिनेश अग्रवाल, गोविंद खंडेलवाल, राजेश शर्मा, नटवर अग्रवाल, योगेश शर्मा, मुकुल अग्रवाल, पंकज साबू, रोहित खंडेलवाल, रोशन खंडेलवाल, आयुष काबरा, राहुल गोयल, सूचित अग्रवाल, संदीप चितलांगिया, संजय अग्रवाल, अंकित खंडेलवाल, सुमित जाजोदिया, संजीव अग्रवाल उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है