बदलाव यात्रा में बोले हेमंत सोरेन, हमारी सरकार बनी, तो महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण

गुमला : गुमला में आयोजित झामुमो की बदलाव यात्रा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि छत्तीसगढ़ का चूहा हमारे झारखंड को कुतर-कुतर कर बर्बाद कर रहा है. अब वक्त आ गया है कि हम सभी झारखंडी एकजुट होकर बाहरी चूहों को सबक सिखायें और अपने राज्य से उसे खदेड़ दें. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 24, 2019 6:21 AM
गुमला : गुमला में आयोजित झामुमो की बदलाव यात्रा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि छत्तीसगढ़ का चूहा हमारे झारखंड को कुतर-कुतर कर बर्बाद कर रहा है. अब वक्त आ गया है कि हम सभी झारखंडी एकजुट होकर बाहरी चूहों को सबक सिखायें और अपने राज्य से उसे खदेड़ दें. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी, तो हम महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देंगे. राज्य में हमारी खुद की सरकार होगी, तो हम खुद से अपना और अपने बच्चों का सुनहरा भविष्य बना सकेंगे.
उन्होंने कहा कि सरकार हमारी जल, जंगल, जमीन और खनिज संपदा को लूट कर हमें गरीबी के जीवन में जीने को विवश कर रही है. इसे रोकने के लिए ही झामुमो पूरे राज्य में बदलाव यात्रा कर रहा है, ताकि इस यात्रा के माध्यम से झारखंड की भाजपा सरकार को सत्ता से हटाया जा सके.
श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को आवास दे रही है. वह भी ऐसा आवास, जो एक गोहाल की तरह है. झामुमो की सरकार बनी, तो आवास बनाने के लिए तीन लाख रुपये देंगे़ उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव होने वाला है, इसलिए सरकार गैस बांट रही है़ उन्होंने कहा कि हम एकजुट होकर राज्य में बदलाव ला सकते हैं, तभी हमारे पूर्वजों का अलग झारखंड राज्य का सपना साकार होगा.

Next Article

Exit mobile version