महानवमी पर मां भगवती की विधिवत पूजा, कन्या भोज के साथ सम्पन्न हुआ नवरात्र

मां के स्वरूप में कन्याओं का पूजन कर लिया आशीर्वाद, भक्तों ने की सुख-समृद्धि की कामना

By SANJEET KUMAR | October 3, 2025 11:39 PM

शारदीय नवरात्र के अवसर पर बुधवार को महानवमी के दिन पूरे जिले में श्रद्धा और भक्ति के साथ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की गयी. नौ दिन का व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने इस दिन कुलदेवी मां भगवती की पूजा कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. घरों, मंदिरों और पूजा पंडालों में मां दुर्गा के स्वरूप में कन्याओं को आमंत्रित कर पूजन और भोजन कराया गया. भतडीहा, बाबूपाड़ा, गोधी गांधीनगर, सिनेमा हॉल चौक, रौतारा, कुरमन सहित विभिन्न दुर्गा मंदिरों में हवन-पाठ और कन्या पूजन का आयोजन किया गया. कन्याओं को कुमकुम और अल्ता लगाकर पूजन करने के उपरांत उन्हें भोजन व उपहार दिये गये. भतडीहा स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर में पहले दिन से लेकर महानवमी तक प्रतिदिन कन्या भोज आयोजित किया गया. मान्यता है कि नवरात्रि के अंतिम दिन कन्या पूजन से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. इस दौरान घर-घर देवी पूजन और हवन के साथ-साथ कन्याओं को विशेष पकवानों से भोजन कराया गया. श्रद्धालुओं ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उन्हें देवी का रूप मानकर सम्मानपूर्वक विदा किया. नवरात्र का समापन श्रद्धा, भक्ति और भावनात्मक उल्लास के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है