नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष याहिया सिद्दीकी का महागामा में भव्य स्वागत
कार्यकर्ताओं ने फूलमाला और मिठाई से किया अभिनंदन, संगठन को नयी ऊर्जा देने का भरोसा
गोड्डा जिला कांग्रेस कमेटी के नए जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर कांग्रेस नेता याहिया सिद्दीकी का महागामा कांग्रेस कार्यालय में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिद्दीकी को फूलमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उत्साहपूर्वक स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सिद्दीकी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस को नयी ऊर्जा और मजबूती मिलेगी. उनका समृद्ध राजनीतिक अनुभव पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. स्वागत समारोह में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष याहिया सिद्दीकी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, महासचिव केसी वेणुगोपाल, राज्य प्रभारी के. राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो, महागामा विधायक एवं ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह सहित अन्य नेताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वे संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य करेंगे. सिद्दीकी ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों को गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया. इस अवसर पर कांग्रेस के खुसतर हसनैन, असलम प्रवेज, नौशेरवा आदिल, मिनहाज उल हक, अजमेर मूसा, जहूर आलम, निलेश सिंह, डब्लू सिंह, प्रवीण मिश्रा, तनवीर आलम, मुरारी मलिक, संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
