चिहारो पहाड़ में दो चापाकल चार माह से खराब, विभाग नहीं ले रहा सुध

मरम्मती के बिना चापाकल के कलपुर्जों में लग रहा है जंक

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 11:45 PM

पथरगामा प्रखंड क्षेत्र में महीनों से खराब पड़े चापाकल के मरम्मत की दिशा में पीएचइडी विभाग पूरी तरह से सुस्त देखा जा रहा है. मालूम हो कि शक्तिपीठ चिहारो पहाड़ परिसर में लगा कुल दो चापाकल खराब स्थिति में नजर आ रहा है. दोनों खराब चापाकल चिहारो पहाड़ परिसर के अलग-अलग जगहों पर लगा हुआ है. पहला खराब चापाकल दुर्गा मंदिर के पास है, जबकि दूसरा चापाकल बाबाजी पोखर के समीप है. इन दोनों चापाकल पर ग्रामीण पानी लिया करते थे. बताया जाता है कि दोनों चापाकल विगत चार माह से मरम्मत के अभाव में खराब पड़ा हुआ है. बता दें कि चिहारो पहाड़ का पानी शीतल व पीने योग्य है, जिसके कारण पथरगामा सहित तुलसीकित्ता, केशवटीकर, कमलडीहा, चिलकारा आदि गांव से लोग प्रतिदिन पानी लेने चिहारो पहाड़ पहुंचा करते हैं. एक साथ दो-दो चापाकल के खराब हो जाने से ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ता है. इस संबंध में स्थानीय संतोष कुमार महतो, सत्यप्रकाश पंडित, नंदलाल यादव, विकास यादव, लालू मंडल आदि ने बताया कि धूप में तेजी आने से लोगों के कंठ सूखने लगे हैं. बताया कि लोगों को चापाकल का चालू नहीं रहना खटक रहा है. बताया जाता है कि चापाकलों के हैंडल, पाइप आदि में खराबी है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि चापाकल की मरम्मती करा दी जाए तो लोगों को अपनी प्यास बुझाने में सहूलियत होगी इसके साथ ही चापाकल लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकेगा. यह भी कहा कि मरम्मती के बिना चापाकल के कलपुर्जों में जंक लगता जा रहा है. मालूम हो कि इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र में कई और भी चापाकल हैं जो वर्षों से मरम्मत के बिना खराब पड़े हुए हैं. वैसे चापाकलों की मरम्मती तो दूर सुधि लेना भी पी एच ई डी विभाग उचित नहीं समझता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है