पर्व पर चूड़ा-दही, तिलकुट और पूजा सामग्री की दुकानों पर उमड़ी भीड़
महागामा में मकर संक्रांति का उत्सव, बाजारों में लौट आयी रौनक
मकर संक्रांति के अवसर पर महागामा क्षेत्र में उत्सव की खास तैयारी और उमंग देखने को मिल रही है. पर्व के नजदीक आते ही मुख्य बाजार से लेकर ग्रामीण हाट-बाजार तक हर जगह चहल-पहल का माहौल बना हुआ है. दही-चूड़ा, तिलकुट, गुड़, लाई, मिठाइयों और पूजा सामग्री की दुकानों को रंग-बिरंगे तिरपाल, झालर और सजावटी सामान से सजाया गया है. तिल से बने व्यंजनों की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी हैं. सुबह से ही महिलाएं, बुजुर्ग और युवा पर्व की तैयारियों में जुटे हुए हैं. बच्चों के लिए खिलौने और गुब्बारे की दुकानों पर भी अच्छी-खासी भीड़ देखी जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि मकर संक्रांति साल का ऐसा पर्व है, जब व्यापार में अच्छी बढ़ोतरी होती है. एक दुकानदार ने बताया कि हमने पहले से ही स्टॉक मंगवा लिया है, उम्मीद है कि इस बार बिक्री अच्छी रहेगी.स्थानीय लोग बताते हैं कि मकर संक्रांति सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है. इस दिन लोग आपसी मतभेद भुलाकर एक-दूसरे के घर जाकर तिलकुट और चूड़ा-दही का प्रसाद ग्रहण करते हैं. कुल मिलाकर महागामा बाजार मकर संक्रांति की तैयारियों और सजावट से रंगीन हो उठे हैं. दुकानदारों की मेहनत, लोगों की भीड़ और पर्व को लेकर उत्साह इस बात का संकेत है कि क्षेत्र में खास उमंग और उल्लास का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
