जमीन विवाद को लेकर मारपीट में घायल महिला ने दर्ज करायी प्राथमिकी

आरोपियों के खिलाफ जांच में जुटी पुलिस

By SANJEET KUMAR | January 13, 2026 11:28 PM

पथरगामा थाना क्षेत्र के कमलडीहा निवासी कल्याणी तिवारी ने थाना में मारपीट और घायल करने का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि 10 जनवरी को सुबह 10 बजे उनके घर के पीछे उनकी जमीन को घेरा जा रहा था. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो कमलडीहा निवासी रोहित तिवारी और अरुण तिवारी ने उन पर हमला कर दिया. प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा कि आरोपियों ने उनके बाएं हाथ पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके साथ ही सिर पर भी लाठी से हमला किया गया, जिससे वह चकराकर गिर गयी. मारपीट के दौरान पीड़िता के सोने की कान की बाली, गले का मंगलसूत्र और लॉकेट चोरी हो गया. पीड़िता ने आशंका जतायी है कि आभूषण भी आरोपियों ने ही छीन लिए होंगे. पीड़िता ने कहा कि आरोपी हमेशा उन्हें तरह-तरह की धमकियां देते रहते हैं. घटना के दिन भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी. पीड़िता के आवेदन पर पथरगामा थाना में कांड संख्या 09/26 के तहत भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है