बोआरीजोर : फरार अभियुक्त रईस अंसारी के घर चिपकाया इश्तिहार

पुलिस ने ग्रामीणों के समक्ष चेतावनी दी, जल्द सरेंडर न होने पर होगी कठोर कार्रवाई

By SANJEET KUMAR | January 13, 2026 11:16 PM

ललमटिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव पहुंचकर फरार चल रहे अभियुक्त रईस अंसारी, पुत्र रमजान अंसारी के घर पर विधिवत इश्तिहार चिपकाया. थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ वर्ष 2024 में राजमहल कोल परियोजना में सीआईएसएफ जवान से मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में कांड संख्या 37/24 दर्ज हुआ था. रईस अंसारी उसी समय से फरार चल रहा था. कोर्ट के निर्देशानुसार पुलिस ने अभियुक्त से जल्द कोर्ट में सरेंडर करने को कहा है. थाना प्रभारी ने चेतावनी दी कि यदि अभियुक्त समय पर सरेंडर नहीं करता है तो पुलिस विधिवत कठोर कार्रवाई करेगी. इश्तिहार चिपकाने के दौरान ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी गयी और पुलिस ने समुदाय से सहयोग करने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है