गोड्डा में आरपीएफ ने चलाया रेलवे सुरक्षा जागरूकता अभियान
रेल संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने और सुरक्षा नियमों का पालन करने पर जोर
आरपीएफ द्वारा गोड्डा रेलवे स्टेशन एवं आसपास के गांव रामनगर, पकड़िया, गोपलाड़ीह, जमुआ, कुरमन, पैरडीह, पुनसिया आदि में एक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का नेतृत्व भागलपुर आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी और आरपीएफ पर्सनल नगेन्द्र कुमार तिवारी कर रहे हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि इस दौरान यात्रियों, ग्रामीणों और बच्चों को रेलवे से संबंधित घटनाओं और सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी गयी. इसमें चलती ट्रेन में पत्थर न मारना, रेल संपत्ति की चोरी न करना, बिजली के खंभों और ओएचई तारों पर पत्थर न मारना, चलती ट्रेन में एसीपी न करना, रेलवे लाइन से जानवरों को दूर रखना शामिल था. साथ ही लोगों को रेल संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने और रेल प्रशासन का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. यात्रियों को किसी भी समस्या के लिए टॉल फ्री नंबर 139 पर कॉल करने की भी सलाह दी गयी. आरपीएफ पर्सनल नगेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि यह जन जागरूकता अभियान पिछले एक सप्ताह से चलाया जा रहा है और आगे भी एक सप्ताह तक जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
