भगैया में श्रीराम कथा को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा
बजरंग बली मंदिर के निकट स्थित कूप में भरा गया जल
ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के भगैया पंचायत के भगैया गांव में बजरंग बली मंदिर परिसर में श्रीराम कथा के आयोजन को लेकर हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 2501 कुंवारी कन्या व महिलाओं ने भाग लिया. यात्रा गांव के कथा मंडली परिसर से निकाली गयी. बजरंग बली मंदिर के निकट स्थित कूप में जल भरा गया. झोरी मंडल व उनकी धर्मपत्नी श्यामवती देवी द्वारा संकल्प कर कलश में जल भरा गया. कलश में जल भरने के बाद शोभा यात्रा बिशनपुर, भगैया होकर दुर्गा मंदिर प्रांगण पहुंची. मंदिर की परिक्रमा करते हुए खंधहार, मानिकपुर, बड़ी भगैया होते हुए कथा स्थल पर लाया गया. यात्रा में शामिल श्रद्धालु जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. यात्रा की कतार इतनी लंबी थी कि पूरे यात्रा को ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी. ग्रामीणों की ओर से जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए शरबत पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी थी. कलश यात्रा के बाद गांव में श्रीराम कथा का आयोजन किया गया था. मथुरा वृंदावन से पधारे कथा व्यास कृष्णानुरागी शिवम विष्णु पाठक जी महाराज द्वारा लोगों को अमृत पान कराया जाएगा. श्रद्धालुओं को महाप्रसाद के रूप में खीर ग्रहण करवाया गया है. गांव में सभी लोग आस्था में लीन हैं. इस दौरान पंचायत के मुखिया आशा देवी व अखिलेश जायसवाल मौजूद थे. श्रद्धालुओं के लिए तमाम सुविधा व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी थी. इस दौरान मेला कमेटी के अध्यक्ष रविंदर मंडल, सचिव गौतम मंडल, ज्योतिष मंडल, विष्णु मंडल, बबलू मंडल, विजय मंडल, मनीष मंडल, बमबम मंडल, केदार मंडल, कृष्णा मंडल, सुबोध सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
