हनवारा नया टोला में लगा सोलर जलमीनार दो साल से खराब

पेयजल के लिए प्रत्येक दिन परेशान होते हैं ग्रामीण

By SANJEET KUMAR | May 29, 2025 11:14 PM

महागामा प्रखंड के हनवारा पंचायत के हनवारा नया टोला में लगा सोलर जलमीनार करीब दो साल से खराब पड़ा है. यह सोलर जलमीनार 15वें वित्त से करीब पांच वर्ष पूर्व करीब तीन लाख की लागत से बना था. सोलर जलमीनार बनने से ग्रामीणों को जलमीनार से पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते थे. जलमीनार लगने के कारण ग्रामीणों को स्वच्छ पानी मिल पा रहा था, जिससे काफी खुशी थी. मगर कुछ ही महीनों बाद यह जलमीनार खराब हो जाने के कारण न सिर्फ ग्रामीणों को ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है, बल्कि आने जाने वाले राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बताते चलें कि इस गांव में प्रत्येक वर्ष गर्मी के समय पेयजल के लिए काफी परेशानी होती है. गांव में चापाकल नहीं है. दूसरे के घर पानी लाते हैं. चापाकल सूखने के कारण ग्रामीणों को दूसरे के घर में लगा चापाकल व पेयजल कूप ही सहारा है. सोलर जलमीनार लगने के कारण ग्रामीणों में काफी खुशी थी कि अब दूसरे के घर में जाकर पानी के लिए नहीं जाना पड़ेगा. मगर कुछ ही महीनों में जलमीनार खराब होने के कारण ग्रामीणों के चेहरे का मुस्कान छीन गया. ग्रामीण जहांगीर आलम ने बताया की विधायक फंड से चापाकल आया था. कुछ लोगों के कहने से प्लांट उठाकर दूसरे जगह गाढ़ रहे हैं, जिसका ग्रामीणों ने भी विरोध किया. लेकिन एक भी नहीं सुने और विधायक फंड वाला चापाकल दूसरे जगह लेकर चले गये. ग्रामीण सवर आलम, नाईम आलम, कुलसुम खातून, मैमूना, गुलशन खातुन, रजिया खातून ने वरीय पदाधिकारी से सोलर जलमीनार ठीक कराने की मांग की है, ताकि पेयजल की समस्या का निदान हो पाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है