ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने किया रावण वध, आतिशबाजी ने मोहा मन
बेलबड्डा में रावण दहन के साथ संपन्न हुई विजयादशमी
विजयादशमी के पावन अवसर पर बेलबड्डा दुर्गा पूजा समिति की ओर से बुधवार को रावण दहन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह एवं जिप सदस्य कदमी देवी रहीं. उन्होंने स्थानीय राम सुंदर राम उच्च विद्यालय बेलबड्डा के प्रांगण में रावण के 40 फीट ऊंचे पुतले को तीर चलाकर दहन किया. रावण दहन से पूर्व बंगाल से आये कलाकारों द्वारा रंग-बिरंगी आतिशबाजी कर वातावरण को रोशन कर दिया गया, जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्रीमती पांडेय ने कहा कि रावण का अंत उसके अहंकार के कारण हुआ. सत्य की सदैव जीत होती है, यही विजयादशमी का संदेश है. रात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा का पारंपरिक तरीके से कांधे पर उठाकर बेलबड्डा के ऐतिहासिक रानी उर्फ सूर्य तालाब में विसर्जन किया गया. बताया गया कि यहां सदियों से पूजन से लेकर विसर्जन तक की सभी प्रक्रियाएं परंपरागत ढंग से संपन्न होती हैं. कार्यक्रम के दौरान एसडीओ आलोक वरण केसरी, एसडीपीओ चंद्रशेखर आज़ाद, थाना प्रभारी अमित मारकी, मेला समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार राम, धनंजय सिंह, नयन कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. आयोजन में उमड़ी भीड़ ने विजयादशमी को उत्साह और श्रद्धा से मनाया.
महागामा के राजेंद्र स्टेडियम में रावण दहन के साथ गूंजा जय श्रीराम
महागामा के राजेंद्र स्टेडियम में ऊर्जानगर दुर्गा पूजा समिति की ओर से विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. इस आयोजन को देखने के लिए क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ स्टेडियम परिसर में उमड़ पड़ी. कार्यक्रम का शुभारंभ राजमहल परियोजना ओसीपी के पदाधिकारी सतीश मुरारी द्वारा रावण के विशालकाय पुतले में अग्नि प्रज्वलित कर किया गया. आग लगते ही रावण और कुंभकरण का पुतला धू-धू कर जल उठा और पूरा वातावरण जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा. रावण दहन के दौरान आकर्षक आतिशबाजी की गयी, जिससे माहौल उत्सवमय हो गया. दर्शकों ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी, जो दृश्य अत्यंत मनोहारी रहा. इस अवसर पर सतीश मुरारी ने कहा कि रावण दहन केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि हमारे अंदर की बुराइयों को भी समाप्त करने का संकल्प है. कार्यक्रम में महाप्रबंधक (परिचालन) दिनेश शर्मा, प्रणव कुमार, चरनजीत सिंह, संजय कुमार, पूजा समिति के सचिव प्रदीप कुमार सिंह, रवि कांत सिंह, डोमन महतो, मनीष कुमार, शंकर गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे. रावण दहन और मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के बाद श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं और बड़ों का आशीर्वाद लिया. मेला परिसर में भी विशाल भीड़ उमड़ी रही, जिससे आयोजन और भी भव्य एवं सफल बन गया.मंत्री ने महानवमी पर की मां दुर्गा की आराधना
महागामा विधायक सह झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने महानवमी के अवसर पर ठाकुरगंगटी प्रखंड के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पहुंचकर मां दुर्गा का दर्शन किया और क्षेत्र की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने सर्वप्रथम रेशम नगरी भगैया दुर्गा मंदिर में माथा टेककर पूजा अर्चना की. इसके बाद माल मंडरो, मिश्रगंगटी, ठाकुरगंगटी, बनियाडीह, मोरडीहा व चपरी जैसे गांवों में दुर्गा पंडालों का भ्रमण कर पूजा समिति के सदस्यों से मुलाकात की और जनता से संवाद किया. मंत्री दीपिका ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल सूचना दें, ताकि त्वरित समाधान किया जा सके. उन्होंने माई सम्मान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसके माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में राज्य सरकार सतत प्रयासरत है. मंदिरों में पूजा समिति की ओर से उनका चुनरी ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष, मुखिया प्रतिनिधि निक्कू झा, उत्तम भगत, सुभाष मंडल, शंभू पंडित, रामप्रवेश यादव, रंजन ठाकुर, ललन जायसवाल, मिहिर महतो, सुशील यादव, मदन महतो, बीडीओ विजय कुमार मंडल, ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह एवं मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे. मेला में पहुंचकर मंत्री ने आम लोगों से संवाद कर विजयादशमी की शुभकामनाएं भी दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
