हनवारा बाजार में बिरयानी दुकान में तोड़फोड़, जांच में जुटी पुलिस
देर रात अज्ञात लोगों ने की घटना को अंजाम, पांच हजार रुपये की क्षति
हनवारा मुख्य बाजार स्थित इमली बांध के निकट सोमवार देर रात अज्ञात लोगों ने एक बिरयानी दुकान में तोड़फोड़ कर दी. इस घटना में करीब पांच हजार रुपये की क्षति होने की बात कही जा रही है. दुकान मालिक ने बताया कि सोमवार रात करीब 12 बजे दुकान बंद कर वे घर लौट गये थे. मंगलवार सुबह जब दुकान खोली गयी तो सामने लगा शीशा टूटा मिला और दुकान के अंदर एक बड़ा पत्थर पड़ा हुआ दिखाई दिया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की गंभीरता से तहकीकात की जा रही है और दोषियों की पहचान कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर चिंता का माहौल है, वहीं दुकानदारों ने रात्रिकालीन गश्ती बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
