प्रोजेक्ट ऑफिसर से महाप्रबंधक बने सतीश मुरारी

प्रमोशन की सूचना पर यूनियन नेता, पदाधिकारी व कर्मी में खुशी

By SANJEET KUMAR | May 30, 2025 11:07 PM

राजमहल कोल परियोजना के प्रोजेक्ट ऑफिसर सतीश मुरारी को ईसीएल द्वारा महाप्रबंधक के पद पर प्रमोशन किया गया है. सतीश मुरारी के कुशल क्षमता से राजमहल परियोजना पिछला वित्तीय वर्ष में 18 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त कर कोल इंडिया में इतिहास रचा था. पहली बार राजमहल परियोजना अपने निर्धारित लक्ष्य 17 मिलियन टन से एक मिलियन टन ज्यादा उत्पादन किया था. कोयला के खनन एवं डिस्पैच में इनका महत्वपूर्ण योगदान था. सतीश मुरारी के प्रमोशन की सूचना पर परियोजना के यूनियन नेता पदाधिकारी एवं कर्मी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इनके कुशल नेतृत्व से सभी कर्मी खनन क्षेत्र मे बेहतर कार्य करते हुए परियोजना का नाम रौशन किया है. अपने सूझबूझ से उन्होंने सभी को मार्गदर्शन के साथ प्रेरित कर कोयला उत्पादन का लक्ष्य को प्राप्त कराया है. कोयला उत्पादन के लक्ष्य में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इनमौसा के सचिव शीतल यादव, चंदन भारती, पीके तिवारी, यूनियन नेता रामजी साह, प्रवीण कुमार, राम सुंदर महतो, शंकर गुप्ता आदि ने ओसीपी कार्यालय पहुंचकर प्रोजेक्ट ऑफिसर को प्रमोशन होने पर गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. यूनियन नेता ने कहा कि परियोजना के विस्तार में इनका अहम योगदान है. इन्होंने हमेशा परियोजना के साथ-साथ कर्मी के बेहतर के लिए कार्य किया है. महा प्रबंधक बन जाने से परियोजना के विस्तार में गति आएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है