आंगनबाड़ी केंद्र के लिए बर्तन का वितरण

आंगनबाड़ी केंद्रों में भोजन बनाने व बच्चों को खिलाने में होगी सहूलियत

By SANJEET KUMAR | May 30, 2025 11:18 PM

पथरगामा प्रखंड की प्रभारी सीडीपीओ के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए भोजन बनाने व खिलाने के लिए शुक्रवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय से महिला पर्यवेक्षिका की मौजूदगी में बर्तन का वितरण किया गया. जानकारी के अनुसार बर्तन अलग-अलग दो पेटी में था. बताया गया कि बर्तन में एक कुकर, कढ़ाई, डब्बा थाली, ग्लास, चम्मच, कटोरी आदि अन्य उपयोगी बर्तन शामिल है. बताया गया कि बर्तन मिलने से आंगनबाड़ी केंद्रों में भोजन बनाने व बच्चों को खिलाने में सहूलियत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है