चीनाढाव में चाट विक्रेता के साथ मारपीट, नकदी छीनकर आरोपी फरार

पीड़ित ने पुलिस में दी शिकायत, आरोपितों की तलाश जारी

By SANJEET KUMAR | October 7, 2025 11:39 PM

गोड्डा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चीनाढाव गांव में सोमवार देर शाम चाट विक्रेता राजकुमार साह के साथ मारपीट कर उसे अधमरा करने तथा उसकी नकदी छीनने की घटना सामने आयी है. पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. राजकुमार ने आवेदन में बताया कि वह गांव के हाट में चाट बेचता है. हाट में ही मंगल राय, सीताराम राय और गंगुआ राय ने उसके दुकान पर चाट खाया और दो दिन बाद पैसे देने की बात कही. जब उसने दो दिन बाद भुगतान मांगा तो तीनों आरोपितों ने मिलकर लोहे की रॉड से उसके सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया. घायल अवस्था में उन्होंने उसकी जेब से 7,500 रुपये निकाल लिये और फरार हो गये. परिजन घायल राजकुमार को सदर अस्पताल गोड्डा में भर्ती कराकर इलाज करा रहे हैं. मुफ्फसिल थाना प्रभारी आनंद कुमार साहा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है. स्थानीय लोग इस घटना को लेकर सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है