महागामा के छह पंचायतों में बनेंगे नये स्वास्थ्य उपकेंद्र

स्थल निरीक्षण कर टीम ने चयनित की उपयुक्त भूमि, 15वें वित्त आयोग से स्वीकृति

By SANJEET KUMAR | October 6, 2025 10:47 PM

महागामा प्रखंड क्षेत्र की छह स्वास्थ्य उपकेंद्र विहीन पंचायतों में नये उप स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. इसी क्रम में अंचल और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण दल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खालिद अंजुम, बीपीएम देवेंद्र कुमार पंडित सहित अन्य अधिकारी शामिल थे. डॉ. खालिद अंजुम ने बताया कि 15वें वित्त आयोग (वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26) के तहत इन उपकेंद्रों का निर्माण होना है. संबंधित पंचायतों में सीओ द्वारा भूमि चिन्हित कर उसकी विवरणी विभाग को सौंपी गयी है. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के प्रयास से महागामा प्रखंड के हसनकरहरिया पंचायत के अंजना, करनू, खोरद खुर्द, रामकोल और सरोतिया पंचायत के शेखूचक गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किये जाएंगे. हालांकि शेखूचक की भूमि अनुपयुक्त पाये जाने के कारण बसुवारा को नया स्थल चयनित किया गया है. बीपीएम देवेंद्र पंडित ने बताया कि पांच स्थलों की भूमि पूरी तरह उपयुक्त पायी गयी है, जबकि एक स्थान के लिए वैकल्पिक स्थल चयन कर रिपोर्ट विभाग को भेज दी गयी है. स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण से स्थानीय लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं अब उनके पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध होंगी. ज्ञात हो कि गोड्डा जिले के महागामा, बसंतराय और गोड्डा प्रखंडों में कुल 12 नए उप स्वास्थ्य केंद्र बनेंगे. इनमें बसंतराय के धपरा पंचायत के भट्ठा, सांचपुर साखी के निमुहां, सुस्ती पंचायत के बोदरा तथा गोड्डा प्रखंड के कन्हवारा, पचरुखी पंचायत के लुकलुकी और रानीडीह शामिल हैं. इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच मजबूत होगी और लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है