करंट की चपेट में आकर मिस्त्री घायल, गोड्डा रेफर

11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार जोड़ रहा था मिस्त्री

By SANJEET KUMAR | June 6, 2025 11:07 PM

मेहरमा थाना क्षेत्र के दुद्धीचक गांव में 11 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार को जोड़ने के दौरान बिजली मिस्त्री घायल हो गया. घायल मिस्त्री गिरिडीह का रहने वाला बसंत मरांडी बताया जाता है. घायल को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा लाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑन ड्यूटी मौजूद डॉ राजकुमार शील द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार करने के दौरान गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है