पोड़ैयाहाट के महुआटांड़ में गैस सिलेंडर फटने से महिला झुलसी, हायर सेंटर रेफर
घायल महिला को 108 एंबुलेंस पर फोन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया
पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के सकरी फुलवार पंचायत अंतर्गत महुआटांड गांव के राहुल ठाकुर की पत्नी रूपम कुमारी (25 वर्ष) गैस सिलेंडर फटने से बुरी तरह झुलस गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में जमा हो गये. घायल महिला को 108 एंबुलेंस पर फोन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां बेहतर इलाज के लिए ऑन ड्यूटी पर प्रशिक्षक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. चिकित्सक ने बताया कि महिला का शरीर 50% तक झुलस गया है. घायल महिला का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला रात के लिए किचन में खाना बनाने गयी थी. अचानक गैस सिलेंडर फट गया. किचन में पुआल भी रखा था, जिससे आग की लपटें और तेज हो गयी. इसमें महिला पूरी तरह से झुलस गयी. साथ ही साथ घर में भी आग लग गयी. लेकिन आम लोगों के प्रयास से घर में आग लगने से बच गया. नहीं तो और भी बड़ी घटना हो सकती थी. घटना के बाद परिवार के सदस्य घबरा गये हैं.
प्रखंड में नहीं है अग्निशमन वाहन, होती है परेशानी
जिले का सबसे बड़ा प्रखंड पोड़ैयाहाट में अग्निशमन वाहन नहीं रहने की वजह से क्षेत्र में काफी परेशानी होती है. क्योंकि यहां से जिला मुख्यालय की दूरी 25 किलोमीटर है. वहीं पूर्वी क्षेत्र के पंचायत से जिला मुख्यालय की दूरी 40 किलोमीटर है. ऐसे में कोई बड़ी अनहोनी के बाद वहां का पहुंचते-पहुंचते सब कुछ राख हो जाता है. इसको लेकर बुद्धिजीवियों ने मांग किया है कि कि प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में एक अग्निशमन वाहन होना चाहिए, ताकि लोगों को तुरंत राहत मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
