बड़ा भोडाय में तालाब में डूबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत

परिजनों ने पोस्टमार्टम और मुआवजे से किया इनकार

By SANJEET KUMAR | October 6, 2025 11:04 PM

राजमहल कोल परियोजना के पुनर्वास स्थल बड़ा भोडाय के तालाब में डूबने से बड़ा भोडाय (डहर टोला) गांव के निवासी सुनील मरांडी के चार वर्षीय पुत्र सावन मरांडी की मौत हो गयी. सुनील मरांडी ने बताया कि रविवार को दोपहर लगभग 2:30 बजे सावन स्नान के लिए गांव के पास तालाब गया था, जहां वह अचानक गहरे पानी में डूब गया. थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच की. मृतक के पिता ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. परिजनों ने पुलिस को पंचनामा दिया, जिसमें स्पष्ट किया गया कि वे मौत को लेकर किसी पर शक नहीं करते और सरकारी मुआवजा भी नहीं लेंगे. इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है