ठाकुरगंगटी में शहीद श्रवण उरांव फुटबॉल प्रतियोगिता की तैयारी शुरू
29 नवंबर से कुर्पटी मैदान में होगा आयोजन, मुख्य अतिथि होंगी मंत्री दीपिका पांडेय सिंह
चपरी पंचायत के चपरी गांव में आगामी शहीद श्रवण उरांव फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर बुधवार को मिहिर महतो के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रतियोगिता के सफल एवं भव्य आयोजन को लेकर कमेटी के सदस्यों द्वारा विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता का आयोजन 29, 30 नवंबर एवं 1 दिसंबर को किया जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला 1 दिसंबर को कुर्पटी के खेल मैदान में खेला जाएगा. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राज्य की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह होंगी, जो विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करेंगी. मिहिर महतो ने जानकारी दी कि आयोजन को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं. खेल मैदान को सजाने-संवारने और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों का सक्रिय सहयोग मिल रहा है. बैठक में अध्यक्ष राजू कुजूर, सचिव निर्मल कुजूर, उपाध्यक्ष राहुल एक्का, ईश्वर एक्का सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे. सभी ने प्रतियोगिता को यादगार बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
