बस की टक्कर से फाइनेंस कर्मी गंभीर रूप से घायल, भागलपुर रेफर

गोड्डा के पथरगामा से लौटते वक्त हरना चौक के पास हुई दुर्घटना

By SANJEET KUMAR | October 8, 2025 10:41 PM

गोड्डा-पिरपैंती एनएच-133 पर बुधवार दोपहर करीब 2 बजे हरना चौक के पास एक यात्री बस ने बाइक सवार फाइनेंस कर्मी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान गोड्डा स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत बिशु कुमार झा के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिशु कुमार झा बाइक से पथरगामा से गोड्डा लौट रहे थे, तभी आशीर्वाद कंपनी की एक बस ने विपरीत दिशा से लापरवाही पूर्वक आते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बिशु सड़क पर गिर पड़े और उनका बायां हाथ व पैर बुरी तरह से कुचल गया. शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आयी हैं. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत गोड्डा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. इधर, दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस व बाइक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद से बस चालक फरार बताया जा रहा है. स्थानीय लोग बस चालक की गिरफ्तारी और लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है