स्नेह मिलन समारोह में छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध

शिक्षकों और छात्रों ने गजाधर सिंह को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट किए

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 11:26 PM

पोड़ैयाहाट सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक गजाधर सिंह के सेवानिवृत होने पर स्नेह मिलन सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मिलन समारोह में एक से बढ़कर गीत संगीत की प्रस्तुत की गयी व नये प्राचार्य अजय सिन्हा का स्वागत किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों ने उनके योगदान और समर्पण को याद किया. स्कूल के सचिव वेद व्यास भगत ने कहा कि गजाधर सिंह ने अपने करियर में विद्यालय को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया और छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिये. उनकी मेहनत और लगन ने विद्यालय को एक आदर्श संस्थान बनाया. विधायक प्रतिनिधि सह विद्यालय के कोषाध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि गजाधर सिंह अपने अनुभव और ज्ञान को छात्रों के साथ बांटा. उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान प्राप्त करना नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा माध्यम है जो हमें जीवन के लिए तैयार करता है. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने गजाधर सिंह को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट किए. उनके परिवार के सदस्यों ने भी इस अवसर पर उपस्थित होकर उनके योगदान को याद किया. संचालन गणेश ठाकुर ने किया. गजाधर सिंह के सेवानिवृत होने पर पोड़ैयाहाट सरस्वती शिशु मंदिर के परिवार ने उन्हें धन्यवाद दिया और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. इस दौरान समाजसेवी श्यामानंद वत्स, सेवानिवृत एचएम गोपाल पाठक, भाजपा के पूर्व प्रत्याशी देवेंद्र सिंह, आशीष यादव, डब्लू भगत, संजय ठाकुर, राजीव भगत, सुरेश केवट, अनुपम प्रकाश, मिथिलेश झा, हेमकांत सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है