महागामा के दुर्गा मंदिर में श्रद्धाभाव से मनाया गया झूलन महोत्सव

रंग-बिरंगे पुष्पों से सजे पालने में श्रीकृष्ण की झांकी, भजनों पर झूमे श्रद्धालु

By SANJEET KUMAR | August 10, 2025 10:47 PM

स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर में झूलन महोत्सव श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया. रंग-बिरंगे फूलों से सुसज्जित पालने में विराजमान भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा को श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक झुलाया. इस अवसर पर भजन-कीर्तन और भक्ति गीतों की प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय हो गया. भगवान श्रीकृष्ण को माखन-मिश्री का भोग अर्पित कर आरती व पूजन किया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. भजनों के माध्यम से झूलन उत्सव के आध्यात्मिक महत्व को भी बताया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पप्पू ब्रह्म, भीम ब्रह्म, उज्ज्वल कुंवर, मुन्ना कुंवर, राजकुमार सिकदर, सागर ब्रह्म सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है