फोरलेन पिकअप वैन पलटी, कोई हताहत नहीं

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक पथरगामा से गोड्डा जा रहा पिकअप वैन अनियंत्रित हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2025 8:13 PM

प्रतिनिधि, पथरगामा थाना क्षेत्र के बारकोप मोड़ के पास रांगाटांड़ मोड़ फोरलेन सड़क पर सुबह 6 बजे पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी. हालांकि गनीमत है कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. चालक व खलासी बाल-बाल बच गये. फोरलेन सड़क पर पिकअप वाहन पलटने की सूचना मिलते ही गश्ती वाहन से अवर निरीक्षक राम विनय सिंह पहुंचे व घटना की जानकारी ली. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक पथरगामा से गोड्डा जा रहा पिकअप वैन अनियंत्रित हो गयी. देखते ही देखते पलट गयी. इस दौरान पुलिस ने डीबीएल कंपनी की हाइड्रा से पलटे पिकअप वाहन को उठवाया और थाने लाकर जब्त कर लिया. ग्रामीणों का कहना है कि स्पीड ब्रेकर नहीं रहने की वजह से अक्सर वाहनों की दुर्घटनाएं होती रहती है. कहा कि बीते दिनों गांधीग्राम में स्कॉर्पियो वैन पलट गयी थी. हादसे में स्थानीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है