सीएम ने पेशा एक्ट पारित कराकर ऐतिहासिक कार्य किया : प्रेमनंदन
विधानसभा में पेसा विधेयक को पारित कराना राज्य के लिए ऐतिहासिक कदम है.
गोड्डा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा विधानसभा में पेसा विधेयक को पारित कराना राज्य के लिए ऐतिहासिक कदम है. कार्य से राज्य की जनता का विश्वास मुख्यमंत्री के प्रति और अधिक मजबूत हुआ है. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित गठबंधन सरकार के सभी मंत्रियों को बधाई दी. कहा कि पेसा कानून वर्ष 1996 में भारत सरकार द्वारा ग्राम सभाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बनाया गया था, लेकिन झारखंड राज्य गठन के बाद लगभग 18 वर्षों तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहने के बावजूद इसे राज्य में लागू नहीं किया गया. जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पेसा एक्ट को लागू करने का प्रयास किया, तो भाजपा नेताओं द्वारा कई तरह के अवरोध उत्पन्न किये गये. इसके बावजूद जनमानस के सुझावों के आधार पर मुख्यमंत्री ने पेसा एक्ट को कैबिनेट से मंजूरी दिलाने का कार्य किया. कानून के प्रभावी क्रियान्वयन से आदिवासी समाज के अधिकारों, स्वशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती मिलेगी. जल, जंगल, जमीन, खनन और खनिज जैसे महत्वपूर्ण संसाधनों पर ग्राम सभा का अधिकार सुनिश्चित होगा. साथ ही ग्राम सभा अपने गांव के विकास के लिए छोटी-छोटी योजनाएं बनाकर उन्हें क्रियान्वित कर सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
