मौसम : कड़ाके की ठंड में अलाव बना सहारा

ग्रामीण खुद के जुगाड़ से चौक-चौराहा पर अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2025 7:25 PM

बोआरीजोर. प्रखंड के ललमटिया श्रीपुर बाजार बोआरीजोर राजाभीठा एवं लौंहाडिया बाजार में कड़ाके ठंड से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. ग्रामीण अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. ग्रामीण खुद के जुगाड़ से चौक-चौराहा पर अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं. प्रमुख प्रतिनिधि जितेंद्र किस्कू राष्ट्रवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव दीनबंधु मंडल पंचायत समिति सदस्य अकमल अंसारी ने बताया कि प्रशासन को सभी चौक-चौराहाें पर अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए. ताकि राहगीर को ठंड से कुछ राहत मिल सके. उन्होंने ग्रामीण से अपील करते हुए कहा कि ठंड को देखते हुए घर से बाहर जरूरत पड़ने पर ही निकले तथा बुजुर्ग एवं बच्चों पर विशेष ध्यान दें तथा गर्म कपड़ा का उपयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है