पिता की हत्या करनेवाला वाला आरोपी पटना से गिरफ्तार

बसंतराय थाना क्षेत्र की कैथपुरा पंचायत अंतर्गत मांजर खुर्द गांव में करीब सात माह पूर्व आठ जून को हुई थी वारदात.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2025 7:41 PM

प्रतिनिधि, बसंतराय बसंतराय थाना क्षेत्र की कैथपुरा पंचायत अंतर्गत मांजर खुर्द गांव में करीब सात माह पूर्व आठ जून को घरेलू विवाद के दौरान पिता की हत्या के मामले में बसंतराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी पुत्र को पटना से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मांजर खुर्द गांव निवासी राजू रविदास ने घरेलू विवाद के दौरान अपने ही पिता उदीश रविदास पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी थी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. इस संबंध में बसंतराय थाने में कांड संख्या 40/25 दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. बसंतराय थाना प्रभारी रामदेव कुमार वर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य एवं गुप्त सूचना पर पटना में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया. इसके बाद आरोपी को बसंतराय लाया गया, जहां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थाना प्रभारी रामदेव कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश में थी. कहा कि अपराध कर फरार होने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है