दाढ़ीघाट फोरलेन पर संताली टोला निवासी संतलाल मुर्मू की हुई थी मौत

पहचान महागामा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर संथाली टोला निवासी 50 वर्षीय संतलाल मुर्मू के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2025 8:08 PM

घने कोहरे के बीच वाहनों से कुचल कर हुई थी मौत कपड़े देख कर अधेड़ के पुत्रों ने की शव की पहचान प्रतिनिधि, पथरगामा दाढ़ीघाट फोरलेन पर मंगलवार की तड़के सुबह वाहनों से कुचलकर हुई अज्ञात व्यक्ति की दर्दनाक मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है. पहचान महागामा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर संथाली टोला निवासी 50 वर्षीय संतलाल मुर्मू के रूप में हुई है. बताया गया कि संतलाल मुर्मू दाढ़ीघाट गांव के पास फोरलेन के सर्विस रोड पर किसी वाहन की चपेट में आ गये थे. घने कोहरे के कारण कई वाहनों के चक्के चढ़ जाने से मौके पर मौत हो गयी थी. हादसा इतना भयावह था कि शव की पहचान कर पाना मुश्किल हो गया था. घटना की सूचना मिलने पर मृतक के पुत्र सचिन मुर्मू व सौरभ मुर्मू घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक पथरगामा पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गोड्डा भेज चुकी थी. शव की पहचान सुनिश्चित करने के लिए थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह पथरगामा थाना के एएसआइ नारद कुमार के साथ मृतक के दोनों पुत्रों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए रखे गये कपड़ों के आधार पर पुत्रों ने अपने पिता की पहचान की. पहचान होते ही पुत्र भावुक होकर फूट-फूट कर रोने लगे. मृतक के पुत्रों ने बताया कि उनके पिता सोमवार की देर रात घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो दाढ़ीघाट फोरलेन पर दुर्घटना की सूचना मिलने पर वे वहां पहुंचे. बाद में पुलिस द्वारा शव गोड्डा ले जाने की जानकारी मिली. थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने बताया कि दाढ़ीघाट फोरलेन सड़क पर हुए दर्दनाक हादसे में मृत अज्ञात व्यक्ति की पहचान महागामा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर निवासी संतलाल मुर्मू के रूप में हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है