बिशनपुर में असामाजिक तत्वों ने पुआल व झोपड़ी में लगायी आग
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे.
प्रतिनिधि, हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर गांव में असामाजिक तत्वों ने झोपड़ी में आग लगाने की घटना हुई है. बार-बार हो रही इस तरह की घटना से पीड़ित परिवार में भय और असुरक्षा का माहौल है. जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. मामले की जानकारी ली. पीड़ित शेख फरीद ने बताया कि शरारती तत्वों ने उनके पुआल व झोपड़ीनुमा गोहाल में आग लगा दी. घटना में उनके बेटों के पुआल का ढेर और झोपड़ियों को निशाना बनाया गया. घटना में पुआल जलकर राख हो गया. मवेशियों की झोपड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी. पीड़ित परिवार का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है, बल्कि अब तक कई बार उनके घरों और झोपड़ियों में आग लगायी जा चुकी है. हर बार अज्ञात लोग दिन के उजाले में इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं, पुलिस कार्रवाई नहीं होने से असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. पीड़ित परिवार ने आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
