रिटायर्ड शिक्षक से पांच लाख रुपये की छिनतई

स्टेट बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे थे रामनगर, उचक्कों ने दिया घटना को अंजाम

By SANJEET KUMAR | December 24, 2025 10:30 PM

गोड्डा. शहर में दिनदहाड़े बड़ी छिनतई की घटना सामने आयी है. बुधवार को हटिया चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के पास से सेवानिवृत्त शिक्षक से बाइक सवार अज्ञात उच्चकों ने पांच लाख रुपये उड़ा लिये. घटना करीब 11:30 बजे की बतायी जा रही है, जिससे शहर में हड़कंप मच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक मनोज कुमार यादव पेंशन के पांच लाख रुपये निकालकर घर लौट रहे थे. बैंक के पास सड़क किनारे खड़ी बाइक पर जैसे ही सवार हुए, पीछे से बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक बार-बार “हटो-हटो” कहते हुए रास्ता रोकने लगे. इसी दौरान सड़क पर भीड़ और अफरा-तफरी का फायदा उठाकर उच्चकों ने चालाकी से उनके बैग से नकद रुपये निकाल लिए और फरार हो गये. कुछ देर बाद जब पीड़ित ने बैग की जांच की तो उसमें रखी पूरी रकम गायब मिली, हालांकि बैग सुरक्षित था. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने बैंक तथा आसपास की दुकानों और होटलों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फिलहाल संदिग्धों की पहचान की जा रही है. दिनदहाड़े भीड़ वाले और सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में हुई इस घटना से लोगों में दहशत है. पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. पीड़ित ने नगर थाने में आवेदन दिया है. थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि मामले की जांच हो रही है. उनके पास पीड़ित की ओर से जो शिकायत आयी है, उसमें पांच लाख रुपये लेकर फरार होने की है. जिस बेंग में पैसा रखा गया था, बैग फिलहाल शिक्षक के पास ही है. ऐसे मामले में पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जल्द ही मामला सामने आ जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है