महागामा में आस्था का महापर्व छठ की तैयारियां तेज
छठ घाटों की सफाई और व्यवस्था पर दिया जा रहा विशेष ध्यान
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर महागामा प्रखंड क्षेत्र में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों की सफाई एवं सुविधाओं को लेकर नगर प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है. प्रमुख छठ घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी निगरानी पर्यवेक्षक मोहम्मद फिरोज अंसारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अगले 10 दिनों के भीतर सभी घाटों की सफाई पूरी कर ली जाएगी, ताकि छठव्रती स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में पूजा-अर्चना कर सकें. छठ को लेकर स्थानीय विधायक सह श्रम मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने भी प्रशासन को विशेष दिशा-निर्देश दिये हैं. उनके निर्देशानुसार नगर पंचायत क्षेत्र के सभी घाटों की सफाई के साथ-साथ प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, चेंजिंग रूम, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य जारी है. नगर पंचायत की टीम नियमित रूप से क्षेत्रीय भ्रमण कर स्थानीय लोगों से फीडबैक लेकर कार्य में सुधार कर रही है. सफाई अभियान शुरू होने से स्थानीय जनता में उत्साह देखा जा रहा है. लोगों को उम्मीद है कि इस बार छठ पूजा और भी बेहतर वातावरण में संपन्न होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
