नये एसपी से मिला पुलिस एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल

एसपी को जिले में पुलिस पदाधिकारियों की समस्या से कराया अवगत

By SANJEET KUMAR | May 30, 2025 11:20 PM

पुलिस एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को नये एसपी मुकेश कुमार से मिला और बुके सौंपा. एसपी ने भी पुलिस एसोसिएशन के अधिकारियों का स्वागत किया गया. मिलने गये प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष श्रीकांत मरांडी, सचिव करम सिंह मुंडा, संयुक्त सचिव विजय राम व उपाध्यक्ष राजनाथ यादव शामिल थे. एसोसिएशन के अधिकारियों द्वारा एसपी को जिले में पुलिस पदाधिकारियों की समस्या से अवगत कराया गया. वहीं एसपी द्वारा मिलने गये पुलिस एसोसिएशन के अधिकारियों को मिलजुल कर काम करने को कहा गया. बताया गया कि पुलिस का काम सबसे पहले जिले में बेहतर विधि-व्यवस्था का संधारण करना है. ऐसे में सबों का सहयोग होना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है